हिंदी विभाग की ओर से अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन

28/3/25 हिंदी विभाग की ओर से अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन*
हिंदी विभाग की ओर से हिंदी विशेष स्तर के छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसका आज पहला दिन था। आज अतिथि व्याख्याता के रूप में गरवारे महाविद्यालय पुणे से हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ.दशरथ वाघ उपस्थित थे। इन्होंने भाषा विज्ञान इस हिंदी विशेष स्तर के विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया जिसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम में से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश गयी साथ ही शोध प्रविधि क्या होती है, प्रश्न पत्र हल करने का सही तरीका क्या होता है इस संदर्भ में भी उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया ।इस अवसर पर हिंदी विभाग के छात्र, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कोल्हे, सहयोगी अध्यापक कविता चव्हाण,डाॅ.सुजाता भालेराव एवं कला संकाय के प्रधानाचार्य प्रा. महादेव रोकड़े उपस्थित थे जिन्होंने महाविद्यालय की ओर से विशेष अतिथि व्याख्याता का उचित सम्मान किया। यह व्याख्यान माला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजय चाकणे जी प्रेरणा संपन्न हुई।

हिंदी विभाग में अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन

टिकाराम जगन्नाथ महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आज शनिवार 29 मार्च 2025 को हिंदी विशेष स्तर के छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसका आज दूसरा दिन था। आज अतिथि व्याख्याता के रूप में फ़र्गुसन महाविद्यालय पुणे के हिंदी विभागप्रमुख डॉ. संतोष धोत्रे उपस्थित थे। इन्होंने काव्यशास्त्र इस हिंदी विशेष स्तर के विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। जिसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम में से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश गयी साथ ही प्रश्न पत्र हल करने का सही तरीका क्या होता है इस संदर्भ में भी उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया ।इस अवसर पर हिंदी विभाग के छात्र, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कोल्हे, सहयोगी अध्यापक कविता चव्हाण,डाॅ.सुजाता भालेराव एवं कला संकाय के उप प्रधानाचार्य प्रा. महादेव रोकड़े उपस्थित थे जिन्होंने महाविद्यालय की ओर से विशेष अतिथि व्याख्याता का उचित सम्मान किया। यह व्याख्यान माला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. संजय चाकणे जी प्रेरणा संपन्न हुई।